सामाजिक न्याय को सशक्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री ने उठाया बड़ा कदम: डॉ संजय

देश में जातीय जनगणना कराये जाने के फैसले पर एनडीए की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | May 2, 2025 9:20 PM

बेतिया. देश में जातीय जनगणना कराये जाने के फैसले पर एनडीए की ओर से गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, सूबे की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, जदयू प्रवक्ता हीमराज राम, रालोसपा प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार की इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए बड़ा कदम उठाया है. यह सामाजिक न्याय को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. जबकि जातीय जनगणना की झूठी क्रेडिट लेने की होड़ महागठबंधन के नेताओं में लगी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि इससे देश के विकास में वृद्धि एवं सभी को हिस्सेदारी मिलेगी. यह प्रधानमंत्री के हरवर्ग के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह कदम सामाजिक न्याय को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिट लेने का होड़ लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव आगे आ रहे हैं. जबकि लालू प्रसाद ने अपने परिवार को आरक्षण देने के सिवा किसी को कुछ नहीं दिया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री व सूबे की पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सामाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए कृतसंकल्पित है. यह निर्णय ऐतिहासिक है. जिसका लाभ प्रायः सभी वर्गों को मिलेगा. जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि सर्वप्रथम जातीय गणना नीतीश कुमार ने करवाया. आज पूरे देश में इसकी सैद्धांंतिक सहमति केंद्र सरकार ने प्रदान कर दी है. इससे गरीबों वंचितों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार का सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र को लेकर यह काम किया गया है. जातीय जनगणना होने से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा. रालोसपा के प्रवक्ता रामपुकार सिंहा ने कहा कि केंद्र की घोषणा के बाद विपक्ष के लोग क्रेडिट लेने के होड़ में है, लेकिन आजादी के बाद कभी भी किसी भी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला नहीं लिया. यह कदम ऐतिहासिक है. मौके पर भाजपा नेता व चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा,जदयू के वरीय नेता डाॅ एनएन शाही, रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा, हम के रुपेश मिश्र, रालोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा समेत अन्य भाजपा व जदयू के नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है