जिला के छह केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर बोर्ड विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार 2 मई से शुरू हो गई.
बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार 2 मई से शुरू हो गई.इसके लिए जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे तीन परीक्षा केंद्र मैट्रिक की परीक्षा के लिए और तीन परीक्षा केंद्र इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बनाए गए थे. सुबह के 8:30 के बाद से परीक्षार्थियों की एंट्री परीक्षा केंद्र के अंदर शुरू हो गई कड़ी जांच के साथ ही परीक्षा केंद्र में एंट्री की दी गई 9 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री को बंद कर दिया गया.मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जिले में राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय बेतिया,के पी प्लस टू विद्यालय बेतिया व राजकीय प्लस टू विद्यालय कुमारबाग को केंद्र बनाया गया है. उक्त तीनों ही केंद्रों पर कुल 1511 परीक्षार्थी मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना था.जिसमें शुक्रवार को पहली पाली में हिंदी में 723 परीक्षार्थी में से 644 में परीक्षा दिया और 79 परीक्षा से गायब रहे.जबकि दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा ली गई जिसमें 391 में से 326 में परीक्षा दी और 65 गायब रहे.वही इंटरमीडिएट विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व आमना उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 1167 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी.इसमें शुक्रवार को हिंदी की परीक्षा में कुल 241 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें से 218 में परीक्षा दी और 23 परीक्षा में अनुपस्थित थे. जबकि दूसरी पाली में बायोलॉजी और इतिहास विषय को मिलाकर कुल 437 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था इसमें से 404 ने परीक्षा दी और 33 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
