18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम रतनमाला मोड पर सघन वाहन जांच अभियान के तहत एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

By SATISH KUMAR | April 29, 2025 8:58 PM

बगहा. नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम रतनमाला मोड पर सघन वाहन जांच अभियान के तहत एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की पहचान नगर के वार्ड नंबर 31 रतनमाला निवासी पवन यादव के रूप में की गयी है, जो सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से गंडक नदी रास्ते चोरी छिपे बाइक से शराब लेकर बगहा आ रहा था. जिसे पुलिस ने जांच के दौरान शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वही पूछताछ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के घर से भी एक कार्टून शराब को बरामद किया, जो कुल 94 बोतल (18 लीटर) शराब बरामद किया गया है. बता दें कि कतिपय शराब तस्कर गंडक नदी के सहारे धंधे को अंजाम दे रहे हैं. इस बाबत इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब की खेप बाइक से बगहा नगर की ओर आ रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर जांच की गयी. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है