सड़क सुरक्षा महज प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व: डीएम
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को बेतिया में एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई.
बेतिया. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को बेतिया में एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करेगा. जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करना है. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व है. उन्होंने हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात संकेतों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि समय पर मदद किसी की जान बचा सकती है. यह जागरूकता रथ जिले के हाट-बाजारों, गांवों और पंचायतों में भ्रमण करेगा और लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएगा. रथ के माध्यम से हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, मोबाइल फोन के उपयोग से बचाव और सुरक्षित ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचाए जाएंगे. सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान सात जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान जिला परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता रैलियां, शपथ कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार अभियान और अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. जिला परिवहन पदाधिकारी रितु रानी ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और उसे पूरी तरह से निभाएं. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई. शपथ में सभी ने बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता नगमा तबस्सुम, मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
