संगीन अपराधों पर पुलिस की सख्ती असरदार, वाहन लूट व शराब तस्करी बनी चुनौती

चंपारण रेंज में पुलिस की सख्त रणनीति और लगातार कार्रवाई का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है.

By SATISH KUMAR | January 5, 2026 6:30 PM

बेतिया. चंपारण रेंज में पुलिस की सख्त रणनीति और लगातार कार्रवाई का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है. वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में बेतिया, बगहा और मोतिहारी पुलिस जिलों में हत्या, लूट, दुष्कर्म, पोक्सो और एससी-एसटी एक्ट जैसे संगीन अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. इसे कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता माना जा रहा है. डीआईजी कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, चंपारण क्षेत्र में हत्या के मामलों में लगातार गिरावट आई है. वर्ष 2023 में जहां 260 हत्या के मामले दर्ज थे, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 229 हो गई और 2025 में और कम होकर 216 रह गई. इस तरह 2024 के मुकाबले 2025 में हत्या के मामलों में 5.67 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. वर्ष 2025 में मोतिहारी जिले में हत्या के 129, बेतिया में 54 और बगहा पुलिस जिले में 33 मामले सामने आए. लूट की घटनाओं में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वर्ष 2025 में लूट के कुल 64 मामले दर्ज हुए, जो वर्ष 2024 की तुलना में करीब 48.38 प्रतिशत कम हैं. यह गिरावट अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई को दर्शाती है. महिलाओं से जुड़े अपराधों पर भी पुलिस की सख्ती का असर दिखा है. वर्ष 2025 में दुष्कर्म के 78 मामले दर्ज हुए, जो 2024 के मुकाबले 24.27 प्रतिशत कम हैं. इसी तरह पोक्सो अधिनियम के मामलों में 17.56 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि एससी-एसटी एक्ट के मामलों में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है. ——————– वाहन लिफ्टर गैंग रहा सक्रिय, शराब तस्करी भी बढ़ी एक ओर जहां एक ओर संगीन अपराधों में कमी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है, वहीं दूसरी ओर चोरी, वाहन चोरी और उत्पाद अधिनियम से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर सामने आई है. वर्ष 2025 में चंपारण क्षेत्र में वाहन चोरी के 2912 मामले दर्ज हुए, जो 2024 की तुलना में 21.79 प्रतिशत अधिक हैं. सामान्य चोरी के साथ-साथ उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में भी तेज बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2025 में उत्पाद अधिनियम के तहत कुल 11,966 मामले दर्ज किए गए, जो 2024 से लगभग 52 प्रतिशत अधिक हैं. —————– मोतिहारी में क्राइम ज्यादा, बगहा में सुधार मोतिहारी, बेतिया और बगहा पुलिस जिलों की तुलना करें तो कुल अपराधों की संख्या मोतिहारी में सबसे अधिक रही, जबकि बगहा पुलिस जिले में अपेक्षाकृत कम मामले दर्ज हुए. कुल मिलाकर, चंपारण रेंज में पुलिस की सख्ती से संगीन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है, जो कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी सफलता है. —————— अपराधों का तुलनात्मक आंकड़ा अपराध वर्ष 2024 वर्ष 2025 हत्या 229 216 लूट 124 64 दुष्कर्म 103 78 वाहन चोरी 2392 2912 उत्पाद अधिनियम 7873 11,966 ————————– कोट… फोटो11: हरकिशोर राय पुलिस की लगातार गश्ती, अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और बेहतर अनुसंधान व मॉनिटरिंग के कारण संगीन अपराधों में कमी आई है. यह पुलिस बल की मेहनत और जनता के सहयोग का परिणाम है. हालांकि वाहन चोरी, सामान्य चोरी और उत्पाद अधिनियम से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. इन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और आने वाले समय में इन पर भी अंकुश लगाया जाएगा. हरकिशोर राय, डीआइजी चंपारण रेंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है