बगहा में कड़ाके की ठंड व शीतलहर का प्रकोप,धूप निकलने से मिली आंशिक राहत,छह जनवरी तक स्कूल बंद
19 दिसंबर 2025 से अचानक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने दस्तक दी है.
बगहा. 19 दिसंबर 2025 से अचानक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने दस्तक दी है.लगातार ठंड और कनकनी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.सुबह से देर तक घना कोहरा छाए रहने से ठंड और बढ़ जा रही है,जिससे आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. नव वर्ष 2026 के आगमन के दिन दोपहर में कुछ समय के लिए धूप निकली, लेकिन शाम होते ही फिर से ठंड और शीतलहर ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
चौथे दिन भी कुछ देर के लिए धूप दिखाई दी
इसके बाद चौथे दिन भी कुछ देर के लिए धूप दिखाई दी.बुधवार की दोपहर बाद जब आसमान साफ हुआ और तेज धूप निकली, तो लोगों ने सर्दी से राहत की सांस ली.हालांकि रुक-रुक कर चल रही पछुआ हवा के कारण धूप में पूरी तरह नरमी नहीं आ सकी, फिर भी लोगों ने घरों की छतों, खुले आसमान के नीचे और सार्वजनिक स्थलों पर धूप का भरपूर आनंद लिया. लगातार ठंड के चलते लोग ऊनी कपड़ों और अलाव के सहारे दिन बिताने को मजबूर रहे. सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही, वहीं बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा देखने को मिला.
बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा .सोमवार और बुधवार को धूप निकलने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली. मोहल्लों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप सेंकते नजर आए. बुजुर्गों और बच्चों के चेहरों पर राहत साफ दिखाई दी .शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं.
कक्षा एक से बारह तक के सरकारी और निजी विद्यालयों में छह जनवरी तक स्थगितजिला पदाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से बारह तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छह जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं,ताकि बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और शाम में ठंड बनी रह सकती है.प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, गर्म कपड़े पहनने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और जरूरत पड़ने पर अलाव का सहारा लेने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
