सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले में एफआइआर दर्ज
इमरजेंसी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.
नरकटियागंज. इमरजेंसी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. एफआइआर मृत महिला प्रियंका देवी की मां लौरिया थाना क्षेत्र के लाकड़ गांव निवासी मुसमात सुमित्रा देवी ने दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि वह अपनी पुत्री की शादी चतुर्भुजवा गांव निवासी रंजीत कुमार साह से की थी. इधर दो जनवरी को उसकी पुत्री को प्रसव पीड़ा हुई. वह अपनी पुत्री को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंची. जहां डाक्टरों ने उसे तीन तारीख को भर्ती करने को कहा. जब वह अपनी पुत्री को वापस घर ले जाने के अस्पताल से निकली तो अस्पताल गेट पर सद्दाम हुसैन का एक आदमी उन्हें रोका. उसने कहा कि सद्दाम हुसैन बहुत अच्छा डॉक्टर है और तुरंत बच्चा पैदायशी करा देगा. धोखे में रखकर इन लोगों को बहला फुसलाकर इमरजेंसी अस्पताल में ले गया और जबरदस्ती भर्ती करा दिया. डाॅक्टर ने उसी दिन सिजेरियन ऑपरेशन भी कर दिया और एक बच्ची जनी. एफआइआर में महिला ने आरोप लगाया है कि सिजेरियन ऑपरेशन के तीन दिन बाद तक जब उसकी पुत्री को होश नहीं आया तो डाक्टर ने रेफर कर दिया. रेफर के बाद उसे बेतिया ले गये, लेकिन वहां से भी रेफर कर दिया गया. उसके बाद गोरखपुर ले जाने के दौरान उसकी पुत्री प्रियंका की मौत हो गई.उसने झोलाछाप डॉक्टर सद्दाम हुसैन पर गलत तरीके से आपरेशन कर उसकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच चल रही है. डाक्टर फरार है. बहुत जल्द डाक्टर को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
