पुत्री के लिए वर देखने जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
भैरोगंज थाना क्षेत्र के बगहा–भैरोगंज मुख्य पथ पर सिकटी पुल के समीप मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई.
बगहा. भैरोगंज थाना क्षेत्र के बगहा–भैरोगंज मुख्य पथ पर सिकटी पुल के समीप मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. मृतक अपनी पुत्री की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे थे.भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिकटी पुल के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है और कराह रहा है. डायल 112 पुलिस टीम पहुंची घटनास्थल सूचना को गंभीरता से लेते हुए डायल 112 पुलिस टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा पहुंच गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के अनुसार मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान थे और नाक से रक्तस्राव हो रहा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना में सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौत हुई . मृतक की पहचान चिउटहा थाना के चिउटाहा गांव निवासी हामिद अंसारी के रूप में हुई भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट ने बताया कि मृतक की पहचान चिउटहा थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव निवासी हामिद अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय बगहा अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दे दी गई .सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पुत्र नेसार अंसारी ने बताया कि उनके पिता मंगलवार की शाम उनकी बहन के लिए लड़का देखने देउरवा गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने या दुर्घटना होने से उनकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
