रामकली हत्याकांड में सात पर प्राथमिकी दर्ज

सिरसिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया वार्ड 10 में लाठी से पीटकर रामचंद्र महतो की पत्नी रामकली देवी की हत्या मामले में तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By SATISH KUMAR | January 7, 2026 6:34 PM

बेतिया. सिरसिया थाना क्षेत्र के सेनवरिया वार्ड 10 में लाठी से पीटकर रामचंद्र महतो की पत्नी रामकली देवी की हत्या मामले में तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतका के पुत्र मुन्ना महतो ने सिरिसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में मुन्ना महतो ने पुलिस से बताया है कि तीन जनवरी को वह अपने घर का रेलिंग का काम करा रहा था. तभी उसके पड़ोसी मिथिलेश यादव, नितेश यादव, अमरेश यादव, महातम यादव, तारा देवी, मधु देवी, शीला देवी हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और धमकाते हुए जबरन रेलिंग का काम बंद करा दिया. खून खराबे के डर से काम रोक कर मजदूरों को हटा दिया गया. अगले दिन चार जनवरी की सुबह उनकी मां रामकली देवी अपने घर के दरवाजे पर आग ताप रही थी. तभी सभी आरोपित लाठी डंडा और बंदूक से लैस होकर आए और उनकी मां को चारों तरफ से घेर लिया. हत्या करने की नीयत से लाठी से मारपीट करने लगे, जिससे उनकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मुन्ना महतो ने कहा है कि आरोपित पुरानी रंजिश को लेकर सुनियोजित साजिश के तहत उसकी मां की हत्या कर दिए. इस बावत सिरसिया थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. आरोपित घर छोड़ फरार है. मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है