पंचायतवार महादलित विकास मिशन शिविर में लोगों को मिल रहा ऑनस्पॉट समाधान
महादलित टोला में विशेष विकास शिविर लगाकर पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा विकास मित्रों के द्वारा वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
बेतिया. महादलित टोला में विशेष विकास शिविर लगाकर पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा विकास मित्रों के द्वारा वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को उपलब्ध कराया जा रहा है. शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जा रहा है. कहा, इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य महादलित समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद करना है. विशेष शिविर के माध्यम से अभियान चलाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को ऑनस्पॉट लाभ दिलाना है. शिविर के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में बच्चों का नामांकन, आंगनबाड़ी में नामांकन, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड में निबंधन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, वास-भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा, बिजली कनेक्शन, सतत् जीविकोपार्जन स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय जैसी योजनाओं से महादलितों के हर परिवार को आच्छादित करना है. इनरवा प्रतिनिधि के अनुसार मैनाटांड़ प्रखंड के आठ पंचायतों के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर लगा. महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन कर सबका निदान निकाला गया. सभी विभागों के लिये पंचायत स्तरीय कर्मियों विकास मित्रों के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं. समुचित कार्रवाई करते हुए शिविर में लाभुकों के बीच हकदारी का वितरण किया गया. बीडीओ दीपक राम ने बताया कि प्रखंड के मधुरी, सकरौल, डामरापुर, मैनाटांड, पिराड़ी, सुखलही, पुरैनिया और इनरवा इस आठ पंचायतों के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर शनिवार से प्रारंभ कर दिया गया हैं. शिविर में सभी विभागों के द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से संबंधित हकदारी बांटा जाएगा तथा छूटे हुए लाभुकों से आवेदन पत्र शिविर में प्राप्त किए जाएंगे और शिविर में ही आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा हैं. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार डा अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. मंगलपुर गुदरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया.मुखिया राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों के बीच आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड जाॅब कार्ड, आधार कार्ड,आदि के लिए उनका आवेदन लिया गया.बताया कि सरकारी सभी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ देने की दिशा में विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर के माध्यम से काम किया जा रहा है.ताकि योजनाओं से वंचित सभी को लाभ मिल सके.शिविर में मुखिया राजेन्द्र सिंह, कल्याण पदाधिकारी सरवन कुमार,पंचायत सचिव,संटू कुमार,कृषि समन्वयक योगेश प्रसाद यादव, विकास मित्र बबीता कुमारी,आवास सहायक प्रभाकर कुमार ,एएन एम ममता कुमारी, कार्यपालक सहायक अखिलेश कुमार सोनी,कृषि सलाहकार कुमार दिनकर,शिक्षा सेवक रामा मांझी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे. जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार विशेष शिविर जगदीशपुर,झखरा में शिविर आयोजित की गई. जिसमें शिविर प्रभारी बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी व तत्काल लाभ दी गई.वही बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महादलित उत्थान के लिए 22 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. शिविर के दौरान विभिन्न आवश्यक दस्तावेज और सेवाएं वितरित की गईं. इस दौरान जिला संख्यिकी पदाधिकारी जगजीत कुमार, मुखिया साबरा खातुन, मुखिया प्रतिनिधि अब्बास अंसारी भोला साह, पंचायत सचिव राकेश पांडे, मीना कुमारी, अशोक ठाकुर, साबीर आलम, विकास मित्र धर्मेंद्र राम, सुनील बैरवा,बदरी राम सहित अन्य कर्मी व लोग मौजूद रहे. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सात पंचायतों के महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन कर आवेदन लिया गया और कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. सभी विभागों के लिये पंचायत स्तरीय कर्मियों विकास मित्रों के द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं. बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया की प्रखंड के सात पंचायतों के महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 22 प्रकार के योजनाओं के संचालन का लाभ महादलितों को दिया जाएगा. शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान किया जा रहा है. शिविर का निरीक्षण सीओ प्रिया आर्यानी ने भी किया मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार लालसरैया पंचायत के गोडा सेमरा वार्ड नंबर 16 में शिविर का आयोजन किया गया.इसमें स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ अभियान,पंचायती राज कृषि विभाग, आंगनबाड़ी आदि के कर्मियों द्वारा अपने अपने विभागों का लोगों के समस्याओं का निपटारा किया गया. मौके पर पंचायत सचिव प्रमोद कुमार,किसान सलाहकार सकील मुस्तफा,कार्यपालक सहायक मालती देवी,विकास मित्र ललीता देवी,स्वक्षता पर्यवेक्षक राकेश कुमार यादव, स्वास्थ्य विभाग के मीरा कुमारी, आशा कुमारी, नीतू कुमारी,कलावती देवी आदि कर्मी उपस्थित रहे. लौरिया प्रतिनिधि के अनुसार बेलवा लखनपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच दुबौलिया गांव में विकास शिविर लगा. इसमें सभी प्रकार के कल्याण कारी योजनाएं में नाम जुड़ने तथा योजना के लाभ के लिए आन द स्पॉट बाइस विभाग को लगाया गया है. कार्यक्रम में शिविर प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश कुमार महिला चिकित्सक पंचायत सचिव राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत रोजगार सेवक कौशलेंद्र कौशल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. गौनाहा प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायत के महादलित बस्तियों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व बीडीओ शिव जन्म राम कर रहे थे. तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया है. जिन योजना के लाभ के लिए आवेदन लिये गए हैं, लोगों से आवेदन ले लिया गया है. सभी योजनाओं के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को कार्य करके यथाशीघ्र लाभुक को सुपुर्द करने का निर्देश दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
