चनपटिया. मेमू ट्रेन की चपेट में आने से रेल ट्रैक पर कार्यरत एक आउसोर्सिंग हेल्पर की मौत शनिवार की अहले सुबह करीब 03:30 बजे कुमारबाग में समपार फाटक संख्या 5 एलसी के समीप हो गयी. उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के संत रविदास नगर (भदोही) जिले के गोपीगंज थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर ऊपरवार गांव निवासी आशाराम का पुत्र आशीष कुमार (25) के रूप में हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद अन्य कर्मियों ने आनन-फानन में उसे सीएचसी चनपटिया में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कर्मचारी मेठ ललन राम ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह चनपटिया-बेतिया रेलखंड पर कुमारबाग के समीप डाउन लाइन रेल ट्रैक पर कार्य चल रहा था. इसी दौरान चनपटिया से बेतिया की ओर जा रही 63338 मेमू ट्रेन की चपेट में आने से आशीष धक्के से ट्रैक के बगल में फेंका गया. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से उसे ट्रैक पर ट्रेन आते नहीं दिखा. वहां मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में आशीष को सीएचसी पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. उसके सिर एवं चेहरे में गंभीर चोट लगी है. सूचना पर चनपटिया थाने के एसआई शशिकांत दुबे एवं संजीव कुमार सीएचसी पहुंचे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि रेल कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
