बिजली तार गिरने से पचरुखिया सरेह में अफरा तफरी नौ बीघा गन्ने की फसल जली
प्रखंड के पचरुखिया गांव की सरेह में शुक्रवार को अचानक 33 हजार मेगावाट वायर गिरने से अफरा तफरी मच गई.
रामनगर. प्रखंड के पचरुखिया गांव की सरेह में शुक्रवार को अचानक 33 हजार मेगावाट वायर गिरने से अफरा तफरी मच गई. देखते देखते लगभग 9 बीघा खड़े गन्ने की फसल जलने लगी. जब तक ग्रामीणों की सूचना से विद्युत सप्लाई बंद कराई गई. फसल धू धू कर जल गई.मिली जानकारी पचरुखिया गांव के दक्षिण सरेह जो विशुनपुरवा नवगांवा से जुड़ा है. वहां अचानक 33 हजार मेगावाट वाट का विद्युत तार नीचे गिर गया. किसानों ने मौके पर आकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लोगों के सामने ही उनके गन्ने की फसल जलकर खाक हो गया. पीड़ित किसानों में पचरुखिया गांव के किसान बैजनाथ तिवारी, बंटी तिवारी, मुकुल तिवारी, प्रवीण तिवारी, नवगांवा निवासी अनिल दुबे, बिलासपुर निवासी रंजना राय के फसल जले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
