एनसीसी कैडेट में सीखी फायरिंग और ऑब्सटेकल

राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में चल रहे 25 बिहार बटालियन के अंतर जिला प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कई प्रकार का जोखिमभरा अभ्यास प्रतिभागी कैडेट्स को कराए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:22 PM
an image

बेतिया. राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में चल रहे 25 बिहार बटालियन के अंतर जिला प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कई प्रकार का जोखिमभरा अभ्यास प्रतिभागी कैडेट्स को कराए गए. एनसीसी के तत्वावधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में इन्टर ग्रुप थल सैनिक कैम्प में भाग लेने बाले कैडैटों को फायरिंग और आबसटिकल के अभ्यास कराया गया.इसके साथ ही उन कैडेट्स को ले कर्नल सुरेन कुमार पांडेय एडम ऑफिसर 25 बिहार बटालियन एनसीसी मोतिहारी के देख रेख में 100 कैडेट्स को बिहार रेजिमैट सेन्टर दानापुर कैट ले जाया गया. जिससे कि कैडेट्स को सिखलाई में कमी न रह जाए. उनके साथ सूबेदार मेजर जोनी ईदवार, सूबेदार देव बहादुर, जीटी एवं कई स्टाफ गये हैं और सीएटीसी कैम्प में शारीरिक प्रशिक्षण के क्रम में अग्नि वीर में बहाली के मानकों के अनुसार अभ्यास कराया गया. ड्रील प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें तेज चाल चलते हुए दाहिने और बाएं सैल्यूट का तरीका बतलाया गया. इस कक्षा का संचालन सूबेदार प्रेम प्रसाद गुरुग ने किया. इसके पश्चात ड्राई फायरिंग प्रैक्टिस का वर्ग संचालन हुआ.आज कैडेटों को मिलिट्री सिंबॉल कन्वेंशनल साइन की भी ट्रेनिंग दी गई. जिसका नेतृत्व नायब सूबेदार पवन कुमार ने किया.एनसीसी पदाधिकारी ले.प्रो.राम नागेश प्रसाद द्वारा कैडेटों को जेनरल नॉलेज और जेनरल अवेयरनेस की शिक्षा दी गई.सेकेंड अफसर पवन कुमार द्वारा कैडेटों को जेनरल साइंस की शिक्षा दी की गई. कैडेटों के साथ पुरे समय कमांडिंग आफिसर सह समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार, सेना मेडल के द्वारा कैंप हर कार्यक्रमों गहन नजर रखा जा रहा कि किसी भी तरफ से कैडेट्स के प्रशिक्षण में कमी न हो.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version