मेयर के खुलासे के 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई, रद्द हुए छह टेंडर, तीन ठेकेदारों पर एफआइआर

नगर निगम बेतिया में सामने आए फर्जीवाड़े के मामले में निगम प्रशासन ने तेज़ी दिखाते हुए महज़ एक दिन के भीतर सख्त कार्रवाई कर दी है.

By SATISH KUMAR | January 6, 2026 6:09 PM

बेतिया. नगर निगम बेतिया में सामने आए फर्जीवाड़े के मामले में निगम प्रशासन ने तेज़ी दिखाते हुए महज़ एक दिन के भीतर सख्त कार्रवाई कर दी है. एक दिन पहले ही मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने टेंडर प्रक्रिया में फर्जी एफडी लगाए जाने का सार्वजनिक खुलासा किया था और अब नगर निगम प्रशासन ने दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की गाज गिरा दी. मामले में जहां छह टेंडर रद् कर दिये गये हैं. वहीं तीन ठेकेदारों पर एफआईआर कराते हुए संबंधित एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की सिफारिश भी कर दी गई है. बता दें कि नगर निगम की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए निकाली गई निविदाओं में सफल ठेकेदारों द्वारा अतिरिक्त प्रदर्शन गारंटी और एकरनामा राशि के रूप में एफडी जमा कराई गई थी. मेयर को इस प्रक्रिया में गड़बड़ी की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जीवाड़े का खुलासा किया. मेयर के बयान के बाद पूरे निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल बैंक स्तर पर एफडी की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट सामने आते ही आरोपों की पुष्टि हो गई. बैंक जांच में कुल छह योजनाओं से जुड़ी एफडी को नकली और फर्जी पाया गया. जांच में जिन ठेकेदारों के नाम सामने आए हैं, उनमें विशाल रंजन अभिषेक कुमार पाण्डेय प्रियंका मेहता शामिल हैं. मामले में नगर निगम प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए सभी संबंधित निविदाओं को रद्द कर दिया. साथ ही, फर्जी एफडी के आधार पर किए गए सभी एकरनामों को भी निरस्त कर दिया गया है. संबंधित ठेकेदारों से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूरे मामले में प्रचलित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजकर दोषी ठेकेदारों को काली सूची (ब्लैकलिस्ट) में डालने और नियमसंगत सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि मामले में संबंधित पर कार्रवाई किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है