पिपरासी थाना क्षेत्र के दियारा में पहुंचा तेंदुआ, निगरानी में जुटी वन विभाग की टीम
पिपरासी थाना क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
हरनाटांड़. पिपरासी थाना क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग की वन कर्मियों की टीम दियारा क्षेत्र में तेंदुए की हर गतिविधि पर लगातार नजर बनाए हुए है. मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अंसारी ने बताया कि फिलहाल तेंदुए के पदचिन्ह दियारा क्षेत्र की ओर मिले हैं, जो गांव से कुछ दूरी पर स्थित है. एहतियात के तौर पर वन विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर वन कर्मियों की टीमें तैनात कर निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में गन्ना और खरई-पटेर की अधिकता के कारण तेंदुआ वहां छिपा हुआ है.वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने ग्रामीणों और किसानों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि खेती के लिए खेतों में जाते समय अकेले न जाएं, बल्कि समूह में जाएं. साथ ही हाथ में डंडा रखें और गन्ने के खेतों के आसपास काम करते समय शोर-शराबा करते रहें, ताकि तेंदुआ पास न आ सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी अन्य वन्य जीव के पदचिह्न नहीं मिले हैं और पूरे क्षेत्र में गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह तेंदुआ गन्ना के खेत में जाते हुए देखा गया था. इधर किसानों का कहना है कि तेंदुआ दियारा क्षेत्र के घने खरई-पटेर और गन्ना के खेतों में डेरा जमाए हुए है. तेंदुए की लगातार चहलकदमी से किसान भयभीत हैं. रात के समय खेतों की रखवाली करने वाले किसान किसी अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
