दंगल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के जितेंद्र विजयी, नकद व चांदी का गदा देकर किया गया पुरस्कृत

उत्तर प्रदेश के जितेंद्र पहलवान ने नेपाल के दांग जिला के पहलवान गोपाल थापा को हरा कर कुश्ती प्रतियोगिता जीत लिया.

By SATISH KUMAR | April 6, 2025 8:53 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी के नागा बाबा के कुट्टी में शनिवार को आयोजित विराट दंगल की प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के जितेंद्र पहलवान ने नेपाल के दांग जिला के पहलवान गोपाल थापा को हरा कर कुश्ती प्रतियोगिता जीत लिया. कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान तथा त्रिवेणी स्थित नागा बाबा कुट्टी और लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीठाधीश केशव दास ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में त्रिवेणी के युवा समाज द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया. कुश्ती प्रतियोगिता में भारत तथा नेपाल के लगभग दो दर्जन महिला तथा पुरुष पहलवान शामिल हुए थे. प्रतियोगिता के अंतिम राउंड के विजेता उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के जितेंद्र पहलवान को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व अर्थ राज्य मंत्री भरत साह द्वारा पुरस्कार स्वरूप चांदी का गदा तथा हजार रुपया नकद दिया गया. कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत तथा नेपाल से हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे. त्रिवेणी स्थित बालपुरी कुट्टी के पीठाधीश मोहन पूरी ने बताया कि अगले वर्ष बड़े स्तर पर विशाल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन त्रिवेणी में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है