भारत-नेपाल के अभियंताओं की हाई लेवल कमेटी की हुई बैठक

भारत-नेपाल दोनों देशों के अभियंताओं की गंडक हाई लेवल कमेटी की बैठक सोमवार की दोपहर पड़ोसी देश नेपाल के बी गैप बांध स्थित उत्तर प्रदेश के गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी.

By SATISH KUMAR | November 17, 2025 6:12 PM

वाल्मीकिनगर. गंडक बराज के रास्ते प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में होने वाले अत्यधिक जल प्रवाह के कारण आई बाढ़ की विभीषिका से होने वाली जान माल की तबाही की रोकथाम को लेकर भारत-नेपाल दोनों देशों के अभियंताओं की गंडक हाई लेवल कमेटी की बैठक सोमवार की दोपहर पड़ोसी देश नेपाल के बी गैप बांध स्थित उत्तर प्रदेश के गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी. बैठक में गंडक हाई लेवल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और अभियंता शामिल रहे. वर्ष 2026 में बाढ़ पूर्व गंडक नदी की तैयारी को लेकर निदेशक जीएफसीसी वरुण सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गयी. अभियंता ने बताया कि 16 नवंबर से गंडक नदी के निचले हिस्से जिसमें कुशीनगर जिले से निरीक्षण करते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर सोमवार को गंडक बराज का निरीक्षण कर नेपाल के ए गैप तथा बी गैप बांध का निरीक्षण किया गया. बैठक में बिहार सरकार के अभियंता, उत्तर प्रदेश के अभियंता, फील्ड ऑफिसर, वरीय अभियंता शामिल रहे. निरीक्षण के दौरान बाढ़ से हुई क्षति को देखते हुए मेंटेनेंस के लिए अभियंता प्रमुख पटना वरुण कुमार सिंचाई विभाग पटना द्वारा निर्देशित किया गया. अभियंताओं ने नेपाली क्षेत्र के ए गैप और बी गैप और रिंग बांध आदि का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, ताकि बाढ़ से होने वाली विभीषिका और हानि से बचाव किया जा सके. जान माल की हानि को रोका जा सके. सोमवार की सुबह बिहार सरकार जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आगामी 2026 में बाढ़ पूर्व कराए जाने वाले कार्यों एवं मेंटेनेंस का अनुमोदन व निरीक्षण करने यह टीम पहुंची. निदेशक ने बताया कि गंडक बराज के निचले हिस्से कुशीनगर जिले से लेकर नेपाल के भागों में आगामी 2026 में बाढ़ पूर्व कराए जाने वाले कार्यों एवं मेंटेनेंस आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया है. चेयरमैन ने बताया कि 2026 में बाढ़ पूर्व कराए जाने वाले कार्यों एवं मेंटेनेंस का रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपी जाएगी. बैठक में उत्तर प्रदेश के गंडक बाढ़ नियंत्रण आयोग के निदेशक विवेक पाल, सहायक निदेशक मनीष कुमार, विवेक नंदन महाराजगंज के सहायक अभियंता रणजीत सिंह, कनीय अभियंता संतराम के अलावा नेपाल काठमांडू से आए जल संसाधन विभाग के महानिदेशक कुशांग शेर्पा, सिंचाई विभाग सेमरी नेपाल के कार्यालय प्रमुख तिलक राम बुधाथोकी आदि अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है