वैशाली की किशोरी को बेचने ले जा रहा मानव तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक किशोरी को मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिया है.

By SATISH KUMAR | May 2, 2025 9:31 PM

सिकटा (पचं). इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक किशोरी को मानव तस्करों के चंगुल से बचा लिया है. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह किशोरी को नेपाल में बेचने ले जा रहा था. एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई. बरामद किशोरी वैशाली जिले की है. जानकारी के अनुसार, एसएसबी ने संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति के साथ किशोरी को बलथर थाना क्षेत्र से अपनी गिरफ्त में लिया. विशेष पूछताछ के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम रक्सौल एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर बेतिया को सूचित किया गया. टीम ने किशोरी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह वैशाली जिले की रहने वाली है. प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाकर उसके गांव का ही विकास उसे मिलने बुलाया. फिर उसने वैशाली जिले के ही मुन्ना सिंह के हवाले कर दिया. मुन्ना सिंह उसे लेकर सिकटा आया. रात में उसने किशोरी से जबर्दस्ती की. पीड़िता ने बताया कि मुन्ना उसे नेपाल ले जाकर किसी से बेचने के लिए फोन पर बात कर रहा था. तहकीकात के बाद प्रयास बेतिया के जिला समन्वयक पवन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार मुन्ना सिंह को जेल भेज दिया गया है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. किशोरी को मेडिकल और 164 के बयान के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसएसबी की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राजवीर, इंस्पेक्टर विकाश कुमार, उप निरीक्षक दिव्या शर्मा व अन्य जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है