सतवरिया गांव में आग से घर राख, मवेशी की मौत, लाखों की क्षति

शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में सोमवार को आग लगने से एक घर पूरी तरह जल कर राख हो गया.

By SATISH KUMAR | May 13, 2025 8:51 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव में सोमवार को आग लगने से एक घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. हादसे में एक मवेशी की मौत हो गई. घर में रखी बाइक, पंप सेट साइकिल और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग मवेशी के लिए जलाए गए अलाव से लगी बताई जा रही है. पीड़ित अनिल राय ने बताया कि घर में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में पूरा घर लपटों में घिर गया. आग बुझाने से पहले ही सबकुछ जल चुका था. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आग लगने के मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन सौंपा है. जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है