अलग-अलग जगहों पर आग लगने से आधा दर्जन घर जले, तमाम संपत्तियां राख
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के सेमरवारी गांव में हुई अगलगी की घटना में चार घर जलकर खाक हो गया.
मैनाटांड़/जगदीशपुर/सिकटा. मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के सेमरवारी गांव में हुई अगलगी की घटना में चार घर जलकर खाक हो गया. वहीं लाखों की संपत्ति भी अग्नि की भेंट चढ़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के अपराह्न सेमरबारी निवासी परम यादव के घर में खाना बनाने के बाद रखी हुई राख से उड़ी चिंगारी से आग लग गया. कड़ी धूप और पछुआ हवा के प्रकोप से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते परम यादव के दो घर, छोटू महतो और सुखलाल यादव के घर में आग लग गया. जिससे चारों घर स्वाहा हो गया. अगलगी की इस घटना से घर में रखें गहना, नगद कपड़ा, राशन, फर्नीचर, सिलाई मशीन सहित अन्य आवश्यक सामान राख हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी नरकटियागंज से पहुंची. उसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी, ग्रामीण, पुलिस और बसंतपुर एसएसबी के जवानों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. वहीं अंचलाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर अगलगी का जांच कर अग्नि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जायेगा. इधर, नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में वृहस्पतिवार की सुबह खाना बनाने के दौरान अचानक लगी आग में हजारों की संपत्ति राख हो गई है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गृह स्वामी रामलोचन पाठक ने बताया कि घर के बाहर सभी लोग गए थे. तभी ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना मिली. देखा तो घर में आग लग गई है और उसमें रखे अनाज कपड़ा, बर्तन, जेवरात सहित नगद जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बीती करीब 2 बजे रात्रि अचानक आग लगने से शेख इम्तेयाज, शेख सिकंदर समेत दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन, रुपया,साइकिल समेत चार मवेशी बुरी तरह से जल गए. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना थाना और अंचल कार्यालय को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
