बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और बनाएं उनका भविष्य उज्जवल : जनक राम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संवाद पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
बेतिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संवाद पटना में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले में काउंसेलिंग कराने वाले एक हजार सात सौ 74 विशिष्ट शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री, जनक राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने की.
समारोह में मंत्री सहित उपस्थित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों एवं जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगणों द्वारा सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण 121 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष 1653 शिक्षकों को उनके प्रखंड अंतर्गत प्रखंड संसाधन केन्द्र पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र पाकर विशिष्ट शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. सभी ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद दिया और कहा कि वे निष्ठापूर्वक छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम करेंगे. बच्चों के भविष्य को बेहतर करने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे. अपने संबोधन में मंत्री श्री राम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का जितना अभिनंदन किया जाय उतना कम होगा. एक और खुशी की बात यह है कि आज मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन भी है. आज शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला में जिला पदाधिकारी के साथ बांटा गया है. इसके लिए मैं जिला पदाधिकारी को व अपने मुख्यमंत्री जी को कोटि-कोटि अभिनंदन और बधाई देता हूं और सभी शिक्षकों को शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि अपनी मिट्टी, अपने मान-सम्मान को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कोई गुरू ने पढ़ाया नहीं होता तो मैं यहां नहीं पहुंच पाता. आपलोगों को भी कोई गुरू पढ़ाये होंगे, आप उन्हें याद कीजिये. अपने आवंटित विद्यालयों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर राज्य बना है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, नौकरी का क्षेत्र हो, उद्योग का क्षेत्र हो, सड़क अथवा बिजली का क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई भी क्षेत्र, सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों सहित हम सभी के कंधों पर जवाबदेही है. सभी को मिलकर बिहार को बदलना है. वहीं विधायक उमाकांत सिंह ने भी विशिष्ट शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं का भविष्य बेहतर बनाएं. जिला पदाधिकारी ने विशिष्ट शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज यह अत्यधिक खुशी की बात है कि आपको नियुक्ति पत्र मिल रहा है, लेकिन यह खुशी और बेहतर तब होगी जब आप अपने आवंटित विद्यालय के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने विशिष्ट शिक्षकों से अनुरोध किया कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों को समझेंगे, अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझेंगे. मौके पर विधायक,राम सिंह, उपाध्यक्ष, 20 सूत्री रूपक कुमार श्रीवास्तव, एडीएम विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम बेतिया सदर विनोद कुमार, डीइओ मनीष कुमार सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
