विवाहिता की हत्या मामले में चार पर केस, पति गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के धूमनगर कचहरी टोला गांव में फांसी से लटक कर विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने विवाहिता के पिता के आवेदन पर कांड अंकित कर चार लोगों को नामजद बनाया है.

By SATISH KUMAR | May 2, 2025 9:22 PM

नौतन. थाना क्षेत्र के धूमनगर कचहरी टोला गांव में फांसी से लटक कर विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने विवाहिता के पिता के आवेदन पर कांड अंकित कर चार लोगों को नामजद बनाया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विवाहिता के पति निर्भय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को दिये आवेदन में मृत विवाहिता मुन्नी कुमारी 22 वर्ष के पिता सुगौली थाना क्षेत्र के सिरखंडी गांव निवासी बिनोद कुमार महतो ने पति निर्भय महतो, भाई अभय महतो व सास तथा गोतनी को नामजद किया है. पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह अपने पुत्री मुन्नी देवी का शादी निर्भय महतो से किया. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. इधर विगत 29 अप्रैल की रात मारपीट कर गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दिये. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पति निर्भय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी चला रही है. फिलहाल सभी नामजद घर छोड़ फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है