Bettiah: बांसी से चौतारा धनहा रतवल मुख्य मार्ग तक वन विभाग ने लगाए लाखों पौधे

बांसी से लेकर चौतरवा तक वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया है.

By RANJEET THAKUR | December 7, 2025 8:48 PM

बगहा.बांसी से लेकर चौतरवा तक वन विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया है.हरियाली बढ़ाने और क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से लगाए गए इन पौधों की संख्या हजारों-लाखों में बताई जा रही है. पौधों को सुरक्षित रखने के लिए विभाग ने चारों ओर लकड़ी से घेरा बनाकर उन्हें संरक्षित किया है. ताकि जानवरों और अन्य बाहरी कारणों से नुकसान न हो सके.वन विभाग का कहना है कि पौधों की प्रारंभिक सुरक्षा विभाग के स्तर से सुनिश्चित की जाती है. परंतु दीर्घकालिक देखभाल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्थानीय नागरिकों की ही होती है.अधिकारियों के मुताबिक इन पेड़ों का वास्तविक लाभ भी क्षेत्र के लोगों को ही मिलेगा-चाहे वह बेहतर ऑक्सीजन हो,प्रदूषण में कमी हो या भविष्य में सड़क किनारे प्राकृतिक छांव के रूप में सुविधा.

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत हर वर्ष होता है व्यापक पौधरोपण

बिहार सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत हर मानसून में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाता है. सड़कों के किनारे, खेतों के आस-पास और बांधों के किनारों पर हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम लगातार संचालित किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य बिहार को हरित और पर्यावरणीय दृष्टि से मजबूत राज्य के रूप में स्थापित करना है.

स्थानीय लोगों से अपील, पौधों की सुरक्षा में निभाएं सक्रिय भूमिका

वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पौधों की सुरक्षा को सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी न मानें,बल्कि स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें. लगाए गए पौधों की पानी, सुरक्षा और देखभाल में स्थानीय लोगों की सहभागिता आवश्यक मानी जा रही है.इस रिपोर्ट का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है.ताकि सभी नागरिक पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और मौजूदा पौधों की सुरक्षा में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है