आग से जले पांच घर, मातम में बदली ईद की खुशियां

महनवा रामपुरवा वार्ड नंबर 2 में अचानक लगी आग से पांच लोगों का घर जलकर खाक हो गया.

By Prabhat Khabar Print | April 10, 2024 8:38 PM

मझौलिया.महनवा रामपुरवा वार्ड नंबर 2 में अचानक लगी आग से पांच लोगों का घर जलकर खाक हो गया. इस अगलगी में नवशाद आलम, इरशाद आलम, इजहार आलम, समशाद आलम, इरफान आलम सहित पांच के घर जलकर खाक हो गये. अगलगी इतनी भयावक थी कि आग ने घर सहित घर में रखे सारा सामान अपने आगोश में ले लिया. सब कुछ जलकर खाक हो गया. बताया गया है कि घर के सभी सदस्य ईद की सामान खरीदने बाजार गये थे कि अचानक घर में आग लग गई. जब तक घर के लोग बाजार से आते तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया. ईद के मौके पर घर में मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पंचायत के मुखिया डॉ चंद्रिका साह ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी राजीव रंजन को दी. अंचलाधिकारी में बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कराते हुए तत्काल प्रभाव से सरकारी सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version