bettiah: एसपी संचालक पर 29 लाख के गबन में प्राथमिकी दर्ज
अफरोज सिद्दीकी अपने घर में सेंट्रल बैक का सीएसपी 2022 तक चलाता था.
By RANJEET THAKUR |
March 30, 2025 9:38 PM
...
योगापट्टी . प्रखंड के मच्छरगावाँ नगर पंचायत स्थित संचालित सीएसपी जो प्रखंड के जमुनिया गांव के नाम से चलता था उसके संचालक अफरोज सिद्दीकी पर बैंक का 29 लाख रुपए गबन करने की प्राथमिकी योगापट्टी थाना में दर्ज हुई. प्राथमिकी सेंट्रल बैक के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश ठाकुर ने कराई है.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कंचन भास्कर ने बताया कि थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के नाम से मच्छरगावां बाजार स्थित अफरोज सिद्दीकी अपने घर में सेंट्रल बैक का सीएसपी 2022 तक चलाता था. इसी के कारण वह मच्छरगावां बाजार स्थित सेंट्रल बैक में प्रतिदिन आता जाता था. इसी दौरान सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी द्वारा बैंक के कर्मियों व मैनेजर से घुल-मिल कर बैक की सीक्रेट जानकर करीब एक माह में 29 लाख रूपये का गबन कर लिया. जब मामला अधिकारी जाने तो अधिकारियों द्वारा एक केस उक्त बैंक मैनेजर और सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी पर आर्थिक अपराध में कराया गया. आर्थिक अपराध के अधिकारियों द्वारा जांचोपरांत बैंक के कर्मचारी या मैनेजर की इस रूपया के गबन मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण आर्थिक अपराध द्वारा बैंक को क्लीन चिट देकर सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति क्षेत्रीय प्रबंधक को दे दिया. जिसके बाद सीएसपी संचालक अफरोज सिद्दीकी पर योगापट्टी थाना में 29 लाख रुपए गबन कर फरार रहने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है