दो शिक्षकाओं के बीच झड़प में टूटा कार का शीशा

प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौकरिया रामेश्वर लाल के टोला में शुक्रवार को शिक्षिका पल्लवी कुमारी एवं शालिनी कुमारी के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गया.

By SATISH KUMAR | May 2, 2025 9:13 PM

बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौकरिया रामेश्वर लाल के टोला में शुक्रवार को शिक्षिका पल्लवी कुमारी एवं शालिनी कुमारी के बीच आपसी विवाद को लेकर झड़प हो गया. इसमें दोनों शिक्षिकाओं ने एक दूसरे की मोबाइल एवं कार की शीशा को चकनाचूर कर दिया. दोनों शिक्षिकाओं के बीच मारपीट की सूचना सुनते ही मौके पर बीडीओ कर्मजीत राम एवं प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार पहुंचकर मामले की जानकारी लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों शिक्षिका के बीच आए दिन झगड़ा मारपीट एवं गाली गलौज होता रहता है. जिससे विद्यालय की पठन पाठन रसातल में चला गया है. दोनों शिक्षिकाएं आपसी वर्चस्व को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती है जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हो रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार के दिन दोनों शिक्षिकाओं में मारपीट गाली गलौज होने के कारण पल्लवी कुमारी का मोबाइल तथा शालिनी कुमारी का कार का शीशा टूट गया. बीडीओ बताया कि दोनों शिक्षिकाओं के आचरणहीनता तथा विद्यालय की व्यवस्था में दखलअंदाजी करने के खिलाफ वरीय पदाधिकारी को स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है