Bettiah:बगहा में 24 केंद्रों पर 3041 असाक्षर महिलाओं ने दी परीक्षा

बुनियादी साक्षरता अभियान को लेकर बगहा में करीब 24 केंद्र बनाए गए थे. जहां 3041 असाक्षर महिलाओं ने भाग लिया.

बगहा. बुनियादी साक्षरता अभियान को लेकर बगहा में करीब 24 केंद्र बनाए गए थे. जहां 3041 असाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए को-ऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार एम दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि असाक्षरों महिलाओं को साक्षर बनाने के उद्देश्य आयोजित परीक्षा में 3041 महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. इसको लेकर बगहा में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं परीक्षा को कदाचारमुक्त हो इसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फ़ुदन राम ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया एवं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था का हाल जाना. उन्होंने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य असाक्षर महिलाओं को साक्षर करना है. जिसमें 15 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं ने को शामिल किया गया है. गौरतलब हो कि बुनियादी साक्षरता अभियान को लेकर पूरे बिहार में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान असाक्षर महिलाओं को परीक्षा के माध्यम से साक्षर बनाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण महिलाओं को साक्षरता का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >