Bettiah: अनुमंडल कार्यालय से स्टेशन चौक तक हटाया गया अतिक्रमण

नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की.

By RANJEET THAKUR | December 8, 2025 8:46 PM

बेतिया . नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. निगम की टीम अनुमंडल कार्यालय से लेकर स्टेशन चौक तक सड़क के दोनों किनारों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए दोपहर बाद दलबल के साथ निकली. अभियान की शुरुआत होते ही अधिकारियों के सख्त तेवर देख कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. निगम कर्मियों ने सड़क पर अतिक्रमित कर बनाए गए शेड, दुकानों के आगे निकाले गए छज्जे, तथा अवैध रूप से लगाए गए बैनर–पोस्टर को तोड़कर हटाया. हटाई गई सामग्रियों को निगम ने जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान करीब दो दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि एक दुकानदार से मौके पर ही 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. कार्रवाई के चलते पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में लोग जुटकर पूरे अभियान को देखते रहे. नगर निगम की टीम में जुलुम साह, तबरेज आलम सहित कई कर्मचारी मौजूद थे. निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क को सुचारू रखने और यातायात को बाधित होने से बचाने के लिए आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है