Bettiah: कालाबाजारी पर सख्ती व जैविक खेती पर दिया जोर

प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

लौरिया . प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी केशव किशोर ने उर्वरक की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था से संबंधित अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की. जिला पदाधिकारी के निर्देशों से अवगत कराते हुए अधिकारियों ने बताया कि डीएओ को उर्वरक बिक्री की सख्त निगरानी करने को कहा गया है. साथ ही उर्वरक की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए गठित विशेष टीम को लगातार छापेमारी कर प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. बैठक में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हो और मिट्टी की उर्वरता बनी रहे. बैठक में कृषि सखियों, थोक उर्वरक विक्रेताओं और विभिन्न उर्वरक कंपनियों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >