सीएम ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन से औद्योगिक विकास की रखी नींव, युवाओं के रोजगार पर जोर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत करते हुए कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया.
अजय चौबे, कुमारबागमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत करते हुए कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमारबाग स्थित निर्माणाधीन वस्त्र प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह प्लांट शुरू हो जाएगा. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने विशेष औद्योगिक क्षेत्र, गारमेंट्स का निरीक्षण किया तथा वहां निर्माण कराई गई विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की भी देखा. मुख्यमंत्री ने प्रोसेसिंग सेंटर, कुमारबाग का शिलान्यास कर उद्घाटन किया एवं कुमारबाग स्थित कामकाजी महिला छात्रावास के भवन का शिलान्यास किया.
—————–
जीविका दीदीयों से मिले, बढ़ाया हौसला स्टॉल भ्रमण के दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से पूछा कि आपलोगों का काम कैसा चल रहा है. जीविका दीदियों ने जब जवाब दिया कि काम काफी अच्छा चल रहा है तो उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आपलोग अपना-अपना काम बढ़ाएं, बढ़िया से काम करें. निरीक्षण के दौरान काष्ट शिल्पकार बिंदु देवी ने लकड़ी पर उकेरी सीएम की तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की. जीविका दीदी सुमन देवी, बिंदु देवी, गौतमी देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, सीता देवी आदि ने बताया कि हमारे उत्पादों को देख मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की. जीविका से जुड़ने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है. ———मरचा चूड़ा के स्टॉल को देख सीएम हुए गदगद
सूबे के मुखिया नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दौरान कुमारबाग के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में चंपारण के मरचा चूड़ा को भी देखा. उद्योग विभाग की ओर से मरचा चूड़ा का काउंटर लगाया गया था. सीएम चम्पारण के मरचा चूड़ा को देख काफी खुश नजर आएं. कुमारबाग के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित शिवशक्ति चूड़ा मिल के उद्यमी सिपाही साह ने बताया कि जीआई टैग मिलने के बाद चंपारण के मरचा चूड़ा को देश-विदेश में पहचान मिली है. मरचा धान के चूड़ा का स्वाद और सुगंध की ख्याति दूर-दूर तक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
