सीएम ने स्पेशल इकोनॉमिक जोन से औद्योगिक विकास की रखी नींव, युवाओं के रोजगार पर जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत करते हुए कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया.

By SATISH KUMAR | January 16, 2026 9:31 PM

अजय चौबे, कुमारबागमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत करते हुए कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुमारबाग स्थित निर्माणाधीन वस्त्र प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह प्लांट शुरू हो जाएगा. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने विशेष औद्योगिक क्षेत्र, गारमेंट्स का निरीक्षण किया तथा वहां निर्माण कराई गई विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की भी देखा. मुख्यमंत्री ने प्रोसेसिंग सेंटर, कुमारबाग का शिलान्यास कर उद्घाटन किया एवं कुमारबाग स्थित कामकाजी महिला छात्रावास के भवन का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने कुमारबाग उद्यमी योजना के तहत व्यवसाय करने वाले उद्यमियों के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. स्टॉल निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्य उत्पाद, गारमेंट्स, प्लास्टिक और बांस से बनी सामग्री आदि से जुड़े उद्यमियों से बातचीत की. नये महिला उद्यमियों से उत्पाद निर्माण, लाभ और गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कुमारबाग में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर वहां निर्मित हो रहे उत्पादों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि यहां औद्योगिक इकाइयां अच्छी हैं और यहा से सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे रोजगार और आय बढ़ेगी, आपकी सरकार हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि उद्यमी और निवेशकों के लिए राज्य सरकार विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है ताकि निवेशकों को अनुकूल औद्योगिक वातावरण मिल सके और बेहतर ढंग से उद्योग स्थापित हो सके. कुमारबाग में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं और इससे इस क्षेत्र का सामाजिक एवं आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है. कुमारबाग एक सशक्त औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है.

—————–

जीविका दीदीयों से मिले, बढ़ाया हौसला

स्टॉल भ्रमण के दौरान सीएम ने जीविका दीदियों से पूछा कि आपलोगों का काम कैसा चल रहा है. जीविका दीदियों ने जब जवाब दिया कि काम काफी अच्छा चल रहा है तो उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आपलोग अपना-अपना काम बढ़ाएं, बढ़िया से काम करें. निरीक्षण के दौरान काष्ट शिल्पकार बिंदु देवी ने लकड़ी पर उकेरी सीएम की तस्वीर मुख्यमंत्री को भेंट की. जीविका दीदी सुमन देवी, बिंदु देवी, गौतमी देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, सीता देवी आदि ने बताया कि हमारे उत्पादों को देख मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की. जीविका से जुड़ने के बाद हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है.

———

मरचा चूड़ा के स्टॉल को देख सीएम हुए गदगद

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दौरान कुमारबाग के स्पेशल इकोनॉमिक जोन में चंपारण के मरचा चूड़ा को भी देखा. उद्योग विभाग की ओर से मरचा चूड़ा का काउंटर लगाया गया था. सीएम चम्पारण के मरचा चूड़ा को देख काफी खुश नजर आएं. कुमारबाग के औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित शिवशक्ति चूड़ा मिल के उद्यमी सिपाही साह ने बताया कि जीआई टैग मिलने के बाद चंपारण के मरचा चूड़ा को देश-विदेश में पहचान मिली है. मरचा धान के चूड़ा का स्वाद और सुगंध की ख्याति दूर-दूर तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है