Bettiah: नरकटियागंज में 1.86 करोड़ की लागत से बनेगा सम्राट अशोक भवन

भवन निर्माण को लेकर लगायी जा रही अटकलें सोमवार को भूमि पूजन और नारियल फोड़ने के साथ समाप्त हो गयी.

By RANJEET THAKUR | April 14, 2025 9:08 PM

नरकटियागंज. बहुप्रतिक्षीत सम्राट अशोक भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. भवन निर्माण को लेकर लगायी जा रही अटकलें सोमवार को भूमि पूजन और नारियल फोड़ने के साथ समाप्त हो गयी. नगरवासियों को सम्रांट अशोक भवन की सुविधा जल्द ही मिलेगी. सोमवार को सभापति रीना देवी , उपसभापति पूनम देवी एवं ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से सम्रांट अशोक भवन का शिलान्यास किया. विधिवत पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर भवन का शिलान्यास किया गया.

सभापति ने बताया कि सम्राट अशोक भवन बहुत दिनों से प्रस्तावित था. शहर के लोग सम्राट अशोक भवन की निर्माण की मांग पिछले कई वर्षों से करते आ रहे थे. हाई स्कूल चौक के समीप बीएसएनल कैंपस के पास इसका शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि भवन बन जाने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यह भवन मल्टी पर्पस एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. शादी,व्याह, मीटिंग आदि के लिए इस भवन का उपयोग नगरवासी कर सकते हैं. भवन बन कर तैयार हो जाने के बाद नगर परिषद की तरफ से इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी. पूरा प्रयास किया जा रहा है कि भवन का निर्माण जितना जल्द हो सके पूरा करा लिया जाए. उप सभापति ने बताया कि नगर के बीचो बीच इस भवन का निर्माण हो रहा है. जिस स्थल पर भवन का निर्माण हो रहा है. वहां से शिकारपुर थाना, अस्पताल, बैंक, नगर परिषद कार्यालय एवं बाजार नजदीक है. इस अवसर पर नगर प्लानर मो वसीम जेई मो कयूम, वार्ड पार्षद निरुपमा वर्मा, संतोष मिश्र, शक्ति पासवान, प्रियेश चतुर्वेदी, गोलू वर्मा , अवधकिशोर पाण्डेय, सत्यम श्रीवास्तव, राजु श्रीवास्तव, अनुप रंजन, अंबुज चौबे, समेत आदि मौजूद रहे.

500 लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था: इओ

कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सम्राट अशोक भवन की सभा कक्षा में 500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. भवन दो मंजिला होगा. पहले तल्ले पर सभा कक्ष के साथ दो गेस्ट रुम और दूसरे तल्ले पर भी दो गेस्ट रुम बनाए जाएंगे. इसके अलावा गार्ड रूम, वेटिंग हॉल एवं पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है