थरुहट के किसानों के बीच सब्जी बीज का हुआ वितरण
बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ बैरिया खूर्द पंचायत के राम जानकी मंदिर परिसर में थरुहट कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बीच शंकर सब्जी बीज का वितरण किया गया.
हरनाटांड़. बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ बैरिया खूर्द पंचायत के राम जानकी मंदिर परिसर में थरुहट कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बीच शंकर सब्जी बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिरी प. चंपारण प्रवीण कुमार राय व संचालन मिट्टी जांच बगहा के डॉ. विनय सिंह किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद भीष्म साहनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक उद्यान राजू रावत, सहायक निदेशक रसायन अमित कुमार, केंद्रीय अध्यक्ष दीपनारायण प्रसाद, सचिव राजकुमार महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सभी अथितियों को फुलमाला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वही कृषि पदाधिकारी ने बताया कि थरूहट कृषि प्रोत्साहन योजना में शंकर सब्जी बीज वितरण लगभग 500 किसानों को वितरण किया गया. अब थरूहट को सब्जी हब बनाना है यही हम लोगों का लक्ष्य है. एमएलसी ने बताया कि जिस तरह हरनाटांड़ मेडिकल का हब है उसी तरह थरूहट क्षेत्रों को सब्जी का हब बनाना है. साथ ही बताया कि थरूहट के किसान बहुत ही कर्मठ व ईमानदार होते हैं. थरूहट के किसान चंद्रभान काजी, हरिहर काजी, जयनारायण काजी, निता कुमारी, शकुंतला देवी, सुरेन्द्र खतईत अन्य किसानों को भी बीज वितरण किया गया. मौके पर सहायक निदेशक पूजा राय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, मुखिया खुबलाल खुबलाल बड़घड़िया, प्रतिनिधि संजय कुमार ओजहिया, हरेन्द्र काजी, कृषि वैज्ञानिक के साथ कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
