आज शाम से 25 मई की शाम तक मैनाटांड़ और सिकटा इंडो नेपाल बॉर्डर रहेगा सील

शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एसएसबी के जवान और अधिकारी भी पूरी तरह से तत्पर दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:58 PM

मैनाटांड़/सिकटा. शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एसएसबी के जवान और अधिकारी भी पूरी तरह से तत्पर दिख रहे हैं. इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के द्वारा कड़ी चौकसी की जा रही है. एसएसबी 47 वीं बटालियन में इनरवा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब चौधरी और इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार की शाम पांच बजे से लेकर शनिवार यानी 25 मई की शाम पांच बजे तक इंडो नेपाल बॉर्डर सील रहेगा. किसी को भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी वाहन को भी आने जाने की अनुमति दी जायेगी. बेहद खास परिस्थिति में ही जांचोपरांत आने जाने दिया जाएगा. हालांकि जवानों के निर्देश दिया गया है कि नेपाल और भारत से 23 मई की शाम से लेकर 25 मई के शाम 5 बजे तक किसी को भी नहीं आने जाने दिया जाये. उन्होंने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर खासकर रात में नाइट विजन के द्वारा गश्त की जा रही है. ताकि कोई खुली सीमा का फायदा ना उठाएं. उन्होंने बताया कि बीओपी के अधिकारियों और जवानों को खास निर्देश दिए गए हैं ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।उधर पुलिस और नेपाल एपीएफ से भी समन्वय स्थापित कर सीमा पर कड़ी चौकसी की जा रही है. सिकटा प्रतिनिधि के अनुसार : उधर एसएसबी के सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष ने बताया कि गुरुवार की सुबह से बॉडर सील कर दिया जाएगा. सिर्फ आपातकालीन सेवा की इजाजत रहेगी. पूरी तरह से जांच करने के बाद ही आवागमन की इजाजत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version