Bihar News: प्ले स्कूल की तर्ज पर इन आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा विकास, 555 केंद्रों का चयन

Bihar News: बेतिया जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को अब प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस योजना के तहत जिले के कुल 555 आंगनबाड़ी केंद्र चयनित किए गए हैं.

By Rani Thakur | September 12, 2025 4:12 PM

Bihar News: बेतिया जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को अब प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस योजना के तहत जिले के कुल 555 आंगनबाड़ी केंद्र चयनित किए गए हैं.

खिलौने की होगी व्यवस्था

ये सभी आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूल परिसर में संचालित किए जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत चयनित सभी 555 विद्यालयों में प्ले स्कूल की तर्ज पर खेलकूद सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. यानी यहां बच्चे के लिए खिलौने की व्यवस्था रहेगी.

बच्चे खेल-खेल में करेंगे पढ़ाई

इस व्यवस्था से इन आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चे खेल खेल में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे. जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन प्रकार की खेल सामग्रियों की व्यवस्था

ऐसे विद्यालयों में तीन प्रकार के खेल सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्राथमिक विद्यालयों से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार से ही वितरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लेकर  डीपीओ समग्र शिक्षा गार्गी कुमारी ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पत्र भेजा है और इस प्रक्रिया को पूरी करने के कहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों को मिला नया ठहराव, इन रूटों के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा