Bihar News: बगहा अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Bihar News: बगहा अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सा व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी.

By Radheshyam Kushwaha | May 22, 2025 5:31 PM

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित कमल नाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला पिपरिया गांव की निवासी थी, जिसको लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि लेबर रूम में पैसा की मांग और लापरवाही के चलते हुई मौत की घटना ने झकझोर दिया है. एक सप्ताह पहले भी एक बच्चे की मौत हो गई थी, लेकिन लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था.

मृतक सोनी देवी का यह चौथा बच्चा था

जानकारी के अनुसार गुरुवार को परिजन विनोद कुमार एवं अनिल कुमार ने बताया की सोनी देवी पति दारोगा राम गुरुवार की सुबह प्रसव कराने आये थे. सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर लेबर रूम से रुपये की मांग की गई. जिसे हम लोग देने में असमर्थ थे. उसके बाद सोनी को अस्पताल से रेफर कर दिया गया. इसी क्रम में जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई. सोनी देवी का यह चौथा बच्चा था. इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.

बोले अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक

इस बाबत कमल नाथ तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ.एसपी अग्रवाल ने बताया कि पैसे की बात बिल्कुल गलत है. अगर किसी ने पैसा मांगा है तो परिजन लिखकर दे. अवश्य कार्रवाई होगी. रही बात मौत होने की तो केस क्रिटिकल था. जिसे देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजनों द्वारा रेफर के बाद बेतिया न ले जाकर उसे स्टेशन वगैरह ले जाया गया है. जिससे विलंब के कारण उसकी मौत हुई है.

Also Read: बिहार में बेटियों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों की बढ़ी रूचि, उच्च शिक्षा के लिए लोन लेकर करा रहे नामांकन