मरने से पहले मां से बेटा बोला, ए मम्मी पेप्सी मंगा द पता ना काल जिएम की ना जिएम

अनिल केसरी और बसंती देवी अपने इकलौते पुत्र की मौत के बाद सदमे में हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:42 PM

नरकटियागंज . नगर के लोहारपट्टी में रहने वाले अनिल केसरी और बसंती देवी अपने इकलौते पुत्र की मौत के बाद सदमे में हैं. अनिल जहां बेटे के वियोग में तड़प कर बेहोश हो रहे थे तो वही मां बसंती दहाड़े मार मार उस धरती को पीट रही थी, जहां उनका बेटा निढाल होकर उस नींद में सोया हुआ था. जहां से कभी कोई नहीं उठता. मां की ममता इकलौते बेटे का पोस्टमार्टम कराने से इसलिये इंकार कर रही थी कि एक तो बेटे की मौत लाठी डंडे से पीटने से हो गयी और अब उसके देह को फाड़ा और चीरा जाएगा. आंखों से बहने वाले आंसू खाकी को देख भी रही थी और कोस भी रही थी. एक मां की ममता के आगे खाकी भी बेबस नजर आ रही थी. अपने जवान बेटे को खोने वाली मां पुलिस को चीख चीख कर बता रही थी कि उसके बेटे को किसने मारा है और मामले में कौन कौन दोषी है. पुलिस को देखकर मां चिल्लाई कह हमरा बेटा के सब पड़ोसिया मिल के मुआ देहलसन. हमरा बेटा के पीछे से मार देहलसन. हमरा बाबू के आभास हो गईल रहे हमरा से कहलन हमार बाबू कि ऐ मम्मी एगो पेप्सी मंगा द, पता ना हम काल जिएम की ना जिएम, हम पेप्सी मंगइनी आ मिठाई, ओही पेप्सी में से माई बेटा पियनीसन, हमरा का पता रहे की बाबू हमार अब ना रहियें… पिता बोले वोट देकर लौटा बेटा तो की गयी मारपीट मृतक के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को तीन बजे के बाद मारपीट की घटना घटी. उसने बताया कि घर में ही उसकी बर्तन की दुकान है. वोट देने के बाद उसका पुत्र दुकान के बाहर कुर्सी लगाकर बैठा था. आरोपितों का घर उसके घर के ठीक सामने है. आरोपित उसके पुत्र पर फब्तियां कसने लगे. इस पर गौरव भी कुछ बोल दिया. इस बात पर सभी आरोपित दौड़कर आएं और कुर्सी पर लात मारकर उसे गिरा दिया. गिरने से उसके सिर पर चोट लगी और वह चिल्लाने लगा. आरोपित उसे उठाने की बजाय मारने-पीटने लगे. अस्पताल में हुई मौत मृतक के माता-पिता ने पुलिस से कहा कि सिर पर लगा चोट उन्हें दिखाई नहीं दिया. रात में गौरव खाना खाने से इंकार कर दिया और मिठाई और पेप्सी पीकर सो गया. बारह बजे रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. वह कुर्सी से गिर गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद देखा गया कि उसके सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version