सीएम नीतीश के संभावित दौरे की तैयारी में प्रशासन
पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी दौरे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी दौरे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सात जनवरी को जिले का दौरा कर सकते हैं, हालांकि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जिले में चल रही तैयारियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सप्ताह सीएम का दौरा लगभग तय है. वहीं चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री का आगमन खरमास बाद 15 जनवरी के बाद भी हो सकता है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कुमारबाग, लौरिया, चनपटिया और गौनाहा का दौरा करेंगे. इसके अलावा वें समाहरणालय में जिले की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के साथ हीं साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं. प्रशासनिक तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं. स्थानीय परिसदन में रंगरोगन का काम और कमरों की सजावट का कार्य कराया जा रहा है ताकि दौरे के दौरान व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू और व्यवस्थित दिखाई दे. हालांकि जब इस बाबत अधिकारियों से सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई भी निश्चित तारीख या कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया. जिलेवासियों की निगाहें अब इस सप्ताह मुख्यमंत्री के दौरे पर हैं और प्रशासन हर दृष्टि से तैयारियों में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
