पिपरासी में करीब दो दर्जन घर जलकर राख, तीन मवेशियों की हुई मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित कबिलहिया गांव में मंगलवार की दोपहर लगी आग में लगभग डेढ़ दर्जन घर जलकर खाक हो गये. इस दौरान तेज पछुआ हवा के कारण किसी भी पीड़ित के घर से कोई सामग्री नहीं निकाली जा सकी.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 8:51 PM

पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र के मंझरिया पंचायत स्थित कबिलहिया गांव में मंगलवार की दोपहर लगी आग में लगभग डेढ़ दर्जन घर जलकर खाक हो गये. इस दौरान तेज पछुआ हवा के कारण किसी भी पीड़ित के घर से कोई सामग्री नहीं निकाली जा सकी. मुखिया चंद्रिका गुप्ता, पूर्व सरपंच चंद्रशेखर चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि ठगई राम के घर पर कोई महिला दूध गर्म कर रही थी. इस दौरान तेज पछुआ हवा के कारण चिंगारी छटक कर घर को पकड़ लिया. हवा इतनी तेज थी कि लोग जब तक कुछ समझ पाते तेज लपके निकलने लगी. इस दौरान ठगई राम के घर एक भैंस और दो बछड़े जल कर मर गयी. वहीं आग लगने की सूचना के बाद 12 किमी दूरी तय करने पर दमकल को पहुंचने में एक घंटा समय लगा. इस बीच आसपास गांव से पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. वही ग्रामीण तीन पंपसेट मशीन लगा कर राख को बुझाने का काम कर रहे थे. वहीं आग बुझाने पहुंचे दमकल पांच मिनट बाद ही खराब हो गया. स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि 12 किमी दूरी एक घंटे में तय किया गया. वही आग बुझाने के दरमियान मशीन खराब होना विभाग की लापरवाही दर्शाती है. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ शिवम कुमार ने पीड़ितों के बीच तिरपाल का वितरण किया. इस दौरान पीड़ितों को सांत्वना देते हुए जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. वही पीड़ितों के भोजन के लिए सामुदायिक किचन चलाने का निर्देश दिया. मौके पर नाजिर राजीव कुमार श्रीवास्तव, हल्का कर्मचारी योगेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे.

लक्षनही गांव में आगजनी में चार घर जले

पिपरासी. स्थानीय अंचल क्षेत्र के डुमरी-भगड़वा पंचायत स्थित लक्षनही गांव में मंगलवार को करीब 2:30 बजे अगलगी में तीन घर जल कर खाक हो गए. इस दौरान लोगों की सक्रियता के कारण आग पर काबू पाया गया. इससे कोई बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका. मुखिया गुलाब चौहान, पूर्व मुखिया जगदीश यादव ने बताया कि बेचन यादव के घर चूल्हा पर कुछ पकाया जा रहा था. इसी बीच चूल्हे से निकली तेज लपट रसोई घर को चपेट में ले लिया. इसको देखते ही गांव के लोग सक्रियता से आग बुझाने में लग गए. इस दौरान शैलेंद्र यादव, नथुनी यादव, बिजली यादव, बेचन यादव का घर भी चपेट में आ गया और उनका भी घर सहित सभी सामग्री जल गयी. वहीं पीड़ितों से मिल सीओ शिवम कुमार व थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने तिरपाल का वितरण कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version