44 पीस अंग्रेजी शराब संग युवक गिरफ्तार, जेल

स्थानीय पुलिस ने चुहड़ी गांव से छापेमारी कर 44 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SATISH KUMAR | May 5, 2025 9:11 PM

चनपटिया. स्थानीय पुलिस ने चुहड़ी गांव से छापेमारी कर 44 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर चुहड़ी वार्ड संख्या-12 स्थित एक घर से छापेमारी कर 7.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस दौरान कारोबारी चुहड़ी निवासी वीरेंद्र साह के पुत्र रविरंजन कुमार (24) को गिरफ्तार किया गया. वह शराब की होम डिलीवरी करता था. सभी शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है. छापेमारी में एसआई विनोद शर्मा, शशिकांत दुबे समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के खिलाफ पुलिस की अभियान लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है