योगापट्टी में किस्त जमा करने गए युवक की हत्या

प्रखंड के बलुआ ब्रह्मपुरा गांव के दक्षिण सरेह में गुरुवार की शाम गन्ना के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी.

By SATISH KUMAR | May 15, 2025 9:22 PM

योगापट्टी (पचं). प्रखंड के बलुआ ब्रह्मपुरा गांव के दक्षिण सरेह में गुरुवार की शाम गन्ना के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. शव देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना स्थानीय योगापट्टी थाना और नवलपुर थाने को लोगों ने दी. घटना पर पहु़ची पुलिस ने शव की शिनाख्त की. उसकी पहचान बलुआ ब्रह्मपुरा गांव निवासी शम्भू ठाकुर के पुत्र बबलू ठाकुर (30) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार बबलू अपने घर से नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरिया काटा पुल के पास किस्त जमा करने गया था. वहीं पर अपना हेयर कटिंग कराकर घर लौट रहा था. हालांकि वह घर नहीं पहुंचा. उसके शव को ग्रामीणों ने देखकर खबर दी. इसके बाद उसके परिवार वाले पहुंचे. पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दिया. पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया युवक के साथ बेरहमी से मारपीट होने की आशंका जताई है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि शव पर जख्मों के निशान से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है