bettiah: ट्रैक्टर ट्राली से दबकर तीन वर्षीय बच्ची की हुई मौत
A three-year-old girl died after being crushed by a tractor trolley
मैनाटांड़ . इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी गांव में बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर तीन वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत बच्ची पिड़ारी निवासी रामजी प्रसाद की नतनी श्रृष्टि कुमारी बतायी जाती है. मिली जानकारी के रामजी प्रसाद की बेटी गुडी कुमारी सपरिवार अपने मायके पिड़ारी मुस्कान के द्वारा आत्महत्या करने के बाद उसे देखने आयी हुई थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. रविवार के अपराह्न पिड़ारी से मथुरा की तरफ जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में तीन वर्षीय श्रृष्टि कुमारी आ गयी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही इनरवा थाना के 112 टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि मृत बच्ची के अभिभावक शव को सौंपना नहीं चाह रहे हैं. पुलिस उन्हें समझा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
