ठनका गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त

इनरवा थाना क्षेत्र की इनरवा गांव में ठनका गिरने से एक गृहस्वामी का घर क्षतिग्रस्त हो गया तो दूसरे बगलगीर के घर का पूरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गया.

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 10:04 PM

मैनाटाड़ . इनरवा थाना क्षेत्र की इनरवा गांव में ठनका गिरने से एक गृहस्वामी का घर क्षतिग्रस्त हो गया तो दूसरे बगलगीर के घर का पूरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के रात्रि अचानक मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश होना शुरू हो गया. इस दौरान इनरवा गांव निवासी अर्जुन शर्मा के घर पर ठनका गिर गया. ठनका गिरने से उनका सीढ़ी वाला घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घर में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण थे, सभी के सभी जलकर नष्ट हो गए. वही इस ठनका का झटका बगलगीर सुनील कुमार उर्फ मुन्ना मुन्ना साह के घर को भी अपने चपेट मे ले लिया. बताया जाता है उनके घर में लगाए गए टीवी, यूपीएस, स्टेबलाइजर सहित आवश्यकता की सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए. ठनका गिरने के बाद धुआं उठने लगा. धुआं इस तरह से उठ रहा था मानो किसी घर मे आग लगी हो. जिससे देख अगल-बगल के ग्रामीण पूरी तरह से घबरा गए. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. हालांकि कुछ देर बाद धुएं की स्थिति सामान हुई. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version