48 घंटे के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर हुआ सील, आवागमन पर लगा रोक

लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार की शाम छह बजे से सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा गंडक बराज के रास्ते आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:16 PM

वाल्मीकिनगर. लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार की शाम छह बजे से सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा गंडक बराज के रास्ते आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया. यह बंद 48 घंटे के लिए लागू रहेगा. इस दौरान गंडक बराज के रास्ते पैदल, दोपहिया और चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा. बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल के सभी बीओपी द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए पेट्रोलिंग सख्त कर दी गयी है. ताकि शनिवार को होने वाले वाल्मीकिनगर क्षेत्र संख्या 01 में लोकसभा के छठे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में पूरा किया जा सके. इस बाबत पूछे जाने पर गंडक बराज पर तैनात एसएसबी निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर गुरुवार की शाम छह बजे से शनिवार की शाम 25 मई छह बजे तक बॉर्डर को सील करते हुए आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. 48 घंटे तक गंडक बराज के रास्ते आवागमन ठप रहेगा. उन्होंने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version