कटरा कामख्या 11 घंटे विलंब से तो जननायक दो घंटे विलंब से खुली

नरकटियागंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनें यहां काफी विलंब से चल रही हैं. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:31 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज से होकर गुजरने वाली ट्रेनें यहां काफी विलंब से चल रही हैं. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जंक्शन से होकर चलने वाली 15656 श्री वैष्णो माता देवी से कामाख्या जाने वाली काटरा-कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 11 घंटा देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची. तो वहीं 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे, 15211 अप जननायक एक्सप्रेस ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे देरी से नरकटियागंज जंक्शन से खुली. इसी प्रकार पाटलिपुत्र से नरकटियागंज जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 05201 लगभग एक घंटा देरी से जंक्शन पर पहुंची. इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बताया जाता है कि गाड़ी अपने समय पर साठी स्टेशन पर पहुंची, लेकिन साठी से नरकटियागंज जाने में इस गाड़ी को लगभग एक घंटा का समय लग गया. वहीं यात्री में शामिल रमेश कुमार अजय सर्राफ, विकास कुमार, राजेन्द्र यादव आदि ने बताया कि वे लोग पटना से सफर तय कर नरकटियागंज आ रहे थे. इंटरसिटी ट्रेन साठी स्टेशन पर निर्धारित समय पर पहुंच भी गयी, लेकिन इसको बेवजह एक घंटा तक रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि नरकटियागंज-साठी के बीच रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य हो गया है. ट्रेन का परिचालन भी होता है लेकिन रात्रि में गाड़ी को बेवजह रोका गया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version