दो बाइक के आमने-सामने की भीड़ंत मे एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी

तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर वाल्मीकि नगर में देखने को मिला.

By SATISH KUMAR | November 12, 2025 7:45 PM

वाल्मीकिनगर. तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर वाल्मीकि नगर में देखने को मिला.जिसमें दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई.जिसमें एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया.वहीं दूसरे अज्ञात बाइक सवार टक्कर मार नौ दो ग्यारह हो चला.मामला वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन.आर.डी पुल चौक स्थित चंदेश्वर महा शिव मंदिर के समीप वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर बुधवार की दोपहर की है.प्राप्त सूचना के अनुसार दोपहर के समय एक बाइक सवार जिसकी पहचान आमीर हुसैन उर्फ टीपू उम्र लगभग 30 वर्ष पिता मोहम्मद आसिफ राजा उर्फ जुम्मादिन ग्राम विजयपुर गांव निवासी के रूप में हुई है.ने आवश्यक कार्य हेतु अपने घर विजयपुर से गोल चौक जा रहा था.तब तक गोल चौक से तीन. आर.डी पुल के तरफ आ रही एक अज्ञात बाइक सवार ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी. जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. राहगीरों व ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में वाल्मीकि नगर के टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया. समाचार लिखे जाने तक जहां डॉक्टर द्वारा जख्मी का उपचार जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है