Bettiah: पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में 91612 बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान बगहा दो में टीम के द्वारा 74832 घरों का भ्रमण किया जाएगा.

By RANJEET THAKUR | December 8, 2025 6:12 PM

बगहा. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान बगहा दो में टीम के द्वारा 74832 घरों का भ्रमण किया जाएगा. इस दौरान टीम के द्वारा 91612 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक मिले इसको लेकर सोमवार को शहरी पीएचसी बगहा दो में स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर पीएचसी में 13 डिपो केंद्र बनाया गया है. साथ ही साथ कार्यों की समीक्षा को लेकर 59 पर्यवेक्षकों की भी तैनाती होगी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप बच्चों को टीका दिया जा सके इसको लेकर पीएचसी के स्तर से माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है एवं माइक्रो प्लान के अनुसार बच्चों को पोलियो की खुराक देने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वास्थ्य कर्मियों के स्तर से बर्दाश्त नहीं होगी. अगर किसी कर्मियों के द्वारा इस कार्य में शिथिलता या लापरवाही बरती जाती है तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रणधीर कुमार सिंह, बीसीएम अनिल कुमार, सूरज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र चौधरी, शिव प्रकाश सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है