पिपरासी थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 73.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस जिला अंतर्गत पिपरासी थाना की पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 73.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.
पिपरासी. पुलिस जिला अंतर्गत पिपरासी थाना की पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 73.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी सह एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस नियमित सघन जांच अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त कर रही थी.इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में शराब की खेप गुजरने वाली है.सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा को अवगत कराया, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने कार्टून में रखी अंग्रेजी शराब को बरामद किया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए .पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है.फरार शराब तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है .उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
