52 किलो नेपाली गांजा व शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

52.79 किलोग्राम नेपाली गांजा और 30 लीटर चुलाई शराब बरामद की है.

नरकटियागंज. इनरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 52.79 किलोग्राम नेपाली गांजा और 30 लीटर चुलाई शराब बरामद की है. यह कार्रवाई खामियां गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नेपाल का नागरिक तथा दूसरा नाबालिग बताया जा रहा है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इनरवा थानाध्यक्ष लवकान्त शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई. टीम ने गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास पुआल के ढेर से भारी मात्रा में गांजा और शराब बरामद की. मौके से तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है. गिरफ्तार वयस्क आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में महिला पुलिस पदाधिकारी कंचन कुमारी सहित अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DIGVIJAY SINGH

DIGVIJAY SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >