डरा कर ग्रामीण से छीने 50 हजार नगदी
बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे एक ग्रामीण का 50 हजार रुपए रास्ते में छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है.
नौतन. बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे एक ग्रामीण का 50 हजार रुपए रास्ते में छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत शिवराजपुर गांव निवासी छठु बैठा ने थाने पर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. पुलिस को बताया कि शनिवार की दोपहर वह नौतन अवस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 हजार रुपए निकाल कर अपने घर वापस जा रहे थे,तभी पांडेय टोला के पास तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोककर डराने धमकाने लगे तथा मारने की धमकी देकर रूपया छीन फरार हो गए. मामले में जांच करने गये दारोगा सौरभ कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची ने त्वरित कार्रवाई कर जांच शुरू किया है. अभी इस तरह छिनतई का मामला सामने नहीं आया है. पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है. मामले का जल्द ही उद्भेदन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
