40 लीटर देसी शराब जब्त, तस्कर फरार

नौरंगिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिरिसिया वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर में छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया.

By SATISH KUMAR | April 10, 2025 9:25 PM

हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिरिसिया वार्ड नंबर 11 स्थित एक घर में छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया. वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर सह गृह स्वामी मौके से फरार हो गया. इसकी जानकारी देते हुए नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबियों व शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सिरिसिया निवासी मुख्तार उरांव के घर छापेमारी किया गया. जहां तीन डिब्बे में रखे करीब 40 लीटर देसी शराब बरबाद किया गया. वहीं जानकारी प्राप्त हुई कि गृह स्वामी मुख्तार उरांव द्वारा चोरी छिपे शराब का निर्माण एवं बिक्री किया जाता है. हालांकि पुलिस की आने की भनक लगते ही अभियुक्त अपने घर से फरार हो गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मुख्तार उरांव के विरुद्ध कांड संख्या 37/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है